2 line Shayari
हम सपनों मे ही आपके साथ जिंदगी जी लेते,
कितनी आसानी से उसने कह दिया कि अब हमारे बीच फांसला है,
क्या वो जिंदगी छोड़ देतीं, क्योंकि फांसले तो दिल कि धड़कने में भी होते है।
क्या वो जिंदगी छोड़ देतीं, क्योंकि फांसले तो दिल कि धड़कने में भी होते है।
कहने को तो लोग कहते है कि मे तेरे सासौं मे बसा हूँ,
पर खुद अपने दिल कि धड़कने सून नहीं पाते।इस दिल को तुझसे एक हि उम्मीद थी,
तेरी इन आखों से तस्वीर लेके दिल मे छुपानी थी...!
ना जाने कबसे इस दिल को किसी कि आहट थी,
जो दिल मे जगाह खाली थी,
वो जिदंगी मे आके पुरी तुने कि...!
तेरे मोहब्बत कि दास्तां हि कुछ अलग है,
कि आज भी वो तेरे बेइन्तहा प्यार से अनजान है...!
मेरी नजर तुझसे हट नही रही है,
अब आँखे खुली रखु या बंद करु,
तस्वीर तो तेरी हि दीखाई दे रही है...!
बातों हि बातोंमें एक बात बतानी थी,
न् बात हूई न् बात बता सके...!
अपनी यादों को समेट कर रखता हुं,
अब रोज़ तुम्हें किताबों में लिखता हुं...!
सोचा अपनी यादों को किसी महफुझ जगह पे रख दुँ,
आखिर दिलमे हि कही तुम्हे छुपालूँ...!
मेरी आखों में उसकी जो तस्विर थी,
उसकी जगह़ अब आसुंऔ ने लेली...!
हारीं हूई बाझी़ भी हम जित लेते,
अगर बाझी़ जज़्बातों किं न् होतीं...!
आपका दिल इस दिल में महफुझ है,
पर् कहीं आपको हमारा ऐहसास हीं नहीं...!
अपनी आँखो से पहचान लो मुझे,
युंही पलके मत झुकाओं...!
मेरे दिल में तेरी मौजुदगी का एहसास तुम्हें हों जाता,
अगर सपनें टुंट जाने का ड़र मेरे दिल में न् होता...!
युंही सामने से चले जाते हो,कभी पलटकर भी देखो,
आंखों में कैद करके कहीं दिल में बसालुं तुझे...!
Read more Shayari: Best of Shayari
2 Line Shayari
Dard Shayari
Birthday Shayari
Motivational Shayari
Read more Marathi Poems: प्रेम करावं...!
Comments
Post a Comment